मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चन्द्र बसु की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चन्द्र बसु उर्फ मुन्ना यादव की बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार कोकराहा ढाला के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने मुखिया प्रतिनिधि को गोलियों का निशाना बना लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में उन्हें आनन-फानन में अलौली के अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. लेकिन रास्तेेे में ही उनकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि जगदीश चन्द्र बसु कोरोेना को लेकर सनोखर में आयोजित बैठक में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें निशाने पर ले लिया. कम्युनिस्ट नेता जगदीश चन्द्र बसु लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं. उनकी छवि एक स्वच्छ व मिलनसार व्यक्तित्व की रही थी. उधर जगदीश चन्द्र बसु की हत्या की खबर के बाद विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त किया गया है. इस कड़ी में खगड़िया विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृष्णा कुमारी ने पूर्व विधायक रणवीर यादव की तरफ से जगदीश चन्द्र बसु की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है. साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता बबलू मंडल, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए शोक संवेदना प्रकट किया है.