कोरोना संकट : जीएसटी इंटरनेशनल भी पहुंचा रहा जरूरतमंदों को सहायता
लाइव खगड़िया : कोरोना संकट के बीच जीएसटी इंटरनेशनल ग्रुप नामक एक ट्रस्ट के द्वारा भी जिले के जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है. इस क्रम में ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा जिले के सदर प्रखंड सहित गोगरी, बेलदौर, मानसी, चौथम आदि प्रखंडों का दौरा कर जरूरतनंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है.
जीएसटी के अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार के सौजन्य से शुक्रवार को भी राहत सामग्री वितरण अभियान जारी रहा. मौके पर जीएसटी इंटरनेशनल ग्रुप के सीएमडी रवि मेहता भी उपस्थित थे. दूसरी तरफ गोगरी प्रखंड के पोरा पंचायत के सहरौन गांव के अग्निपीड़ितों के बीच भी ट्रस्ट के द्वारा नगद सहयोग राशि सहित खाद्य सामग्री और दवाइयां बांटी गई. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न प्रखंडों में मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया.
ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर तथा मानसी पीएससी के डॉक्टर रमन कुमार के द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को चिकित्सकीय परामर्श के साथ मुफ्त दवा भी मुहैया कराया जा रहा है. मौके पर डॉक्टर रमन कुमार बताते हैं कि रात में सरकार की ड्यूटी तथा दिन में ट्रस्ट के लिए काम कर विपदा की घड़ी में लोगों को लगातार सेवाएं दे रहे हैं. ट्रस्ट के मुहिम में जीएसटी के अभिषेक कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, अमित गुप्ता, चौथम प्रखंड के एमडीएम प्रभारी रोहित रावत सहित राजद के संजय कुशवाहा लगातार सहयोग दे रहे हैं. बहरहाल विषम परिस्थिति में विभिन्न संगठनों के द्वारा अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों को सहायता करने का सिलसिला जारी है.