Breaking News

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 हजार मास्क व सैनिटाइजर बांट गए ई धर्मेन्द्र




लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क एवं सैनिटाइजर की उपयोगिता की जानकारी लोगों तक जबतक पहुंची तबतक जिले के बाजारों से यह दोनों ही चीजे लगभग गायब हो चुकी थी. शायद इसकी वजह मास्क व सैनिटाइजर की मांगों में अचानक आई वृद्धि भी रही हो. लेकिन लॉक डाउन की शुरूआत होते ही स्थानीय शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के निदेशक डॉक्टर विवेकानंद के नेतृत्व में उनकी टीम लोगों के सहयोग में जुट गई और यह सिलसिला जारी है.


इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर विवेकानंद की टीम ने नगर परिषद क्षेत्र सहित जिले के 26 पंचायतों में लगभग 15 हजार मास्क व सैनिटाइजर का वितरण कर कोरोना के खिलाफ जंग में एक मुहिम को अंजाम दिया. गुरूवार तक चलाये गये मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण अभियान में संदीप कुमार, परमानंद यादव, मोहम्मद अफरोज आदि ने सहयोग दिया. स्वयं सहायता समूह आदि इंटरप्राइजेज द्वारा निर्मित मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण दुकानदारों के बीच भी किया गया. साथ ही उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और रूपये गिनने के बाद सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज कर लेने का भी अनुरोध किया गया. इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों तक भी मास्क एवं सैनीटाइजर पहुंचाया गया.

दूसरी तरफ राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के सौजन्य से जरूरतमंद परिवारों के बीच 2-2 किलो चावल-आटा एवं दाल व आलू का वितरण किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को आवास बोर्ड के 70 जरूरतमंद परिवारों को इंजीनियर धर्मेंद्र एवं राको की सरपंच शीला देवी के द्वारा राशन का वितरण किया गया. वहीं इंजीनियर धर्मेंद्र ने बताया कि मास्क व सैनिटाइजर वितरण का पहला चरण पूरा हो चुका है. जबकि दूसरे चरण में जरूरमंद परिवारों को राशन पहुंचाया जा रहा है और यह मुहिम अभी जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से आस-पडोस के जरूरतमंद परिवारों की जानकारी देने का अपील करते हुए कहा कि उन्हें राशन मुहैया कराने के बाद उसका पहचान भी गुप्त रखा जाएगा.

इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने मुहिम में सहयोग करने के लिए सैदपुर से इंदु यादव, मोहम्मद इसराफिल, बलहा से विकास कुमार, सुभाष स्वर्णकार, मानसी के रंजीत कुमार, सुनील कुमार, मोहम्मद मंसूर, लाभगांव से दीनानाथ महंत, भदास के जनमंजय कुमार, पिंकू पासवान, बछौता के रितेश कुमार, रामाशंकर, रहिमपुर से किरणदेव यादव, धर्मेंद्र कुमार, ननकु मंडल टोला के राजेश कुमार, दुर्गापुर के योगेश कुमार, बरखंडी टोला से अरुण कुमार, माथार के परमानंद यादव, सोसाइटी टोला के मुकेश कुमार, कारुमंडल टोला के ललन ठाकुर, दानटोल से विक्की कुमार, शिवाजी फुटबॉल क्लब मथुरापुर के विशाल कुमार, मिथुन कुमार, दीपक कुमार आदि के प्रति आभार व्यक्त किया.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!