Breaking News
IMG 20200405 WA0022

लॉक डाउन में पेंटिंग जैसे रचनात्मक कार्यों से बच्चे कर रहे समय का उपयोग




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पूरा देश लॉक डाउन को लेकर घर में रहने को मजबूर है. जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे समय में घर पर पढ़ाई व खेल-कूद के साथ-साथ बच्चे रचनात्मक कार्य कर भी वक्त काट रहें है. इस कड़ी में कुछ बच्चे पेंटिंग बना रहे तो कुछ बच्चे घरेलू उपकरण बनाना सीख रहे है. परिवार के सदस्यों के साथ लूडो, कैरमबोर्ड जैसे इनडोर खेल के बीच ड्राइंग में भी बच्चों की काफी दिलचस्पी देखी जा रही है.

IMG 20200405 WA0023

IMG 20200326 WA0005


जिले के परबत्ता प्रखंड के सतीश नगर निवासी नायव सुवेदार इन्द्रदेव भूषण व शिक्षिका सुधा भूषण की 13 वर्षीय पुत्री श्रेयाश्री व 9 वर्षीय पुत्र अभिनीत अर्श, नयागांव निवासी मारूति नंदन मिश्र व अलका कुमारी के 9 वर्षीय पुत्र दिव्यांश मिश्र, खजरैठा निवासी शरद कुमार व भारती कुमारी की पुत्री 11 वर्षीय पुत्री विद्युता कुमारी आदि की ड्राइंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं बच्चों के रचनात्मक कार्यों की काफी तारीफ हो रहा है.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!