विधायक की अपील- कोरोना संकट में लें धैर्य से काम, लॉकडाउन का करें पालन
लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के बीच जिला सहित देश की स्थिति पर विधायक पूनम देवी यादव ने संकट की इस घड़ी में लोगों को धैर्य से काम लेने की अपील किया है. साथ ही विधायक ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि आमजन के सहयोग से कोरोना की हार होगी और देश जीतेगा. वहीं उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करते एवं सर्तकता और बचाव पर बल दिया.
विधायक ने दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों से भी अपील करते हुए कहा है कि वे भी संकट की इस घड़ी में हिम्मत और धैर्य का परिचय दें. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के वैसे लोगों से सावधानी बरतने को कहा है जो कि अन्य प्रदेशों से अपने घर पहुंचे हैं. विधायक ने ऐसे लोगों को पंचायत में स्थापित कोरोनटाइन केंद्र में कम से कम 14 दिनों तक रहने की सलाह दी. विधायक के द्वारा बताया गया कि दूसरे राज्यों में फंसे जिले के लोगों को गृह जिला लाने के लिए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से बात की गई है और ऐसे लोगों को सुरक्षित लाने के लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
