
कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहा आइसा
लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉक डाउन के बीच छात्र संगठन आइसा के द्वारा जिले के एनएच 31परमानंदपुर ढाला के पास निःशुल्क भोजन एवं पानी की व्यवस्था की गई है. बताया जाता है कि लगातार सात दिनों से चल रहा यह शिविर निर्धारित 21 दिनों की लॉकडाउन की अवधि तक चलता रहेगा. शिविर में राहगीरों, प्रवासी मजदूरों सहित गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने हेल्पलाइन नंबर 8298588139 व 8210984048) जारी करते हुए लोगों से अपील किया है कि शहर के अंदर के भूखे परिवार के बारे में इस नंबर पर सूचित करें. ताकि जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
मौके पर आइसा के जिला संयोजक दीपक ने बताया कि सरकार बगैर पूर्व सूचना के 21 दिनो के लॉक डाउन की घोषणा कर दिया है. जिसकी वजह से कई लोग जहां-तहां फंस गए हैं. इस स्थिति में कई पैदल, रिक्शा, ठेला, साइकिल आदि से किसी तर घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. दूसरी तरफ अचानक की गई लॉकडाउन से कई परिवारों के यहां चूल्हा नहीं जल रहा है. जिसको देखते हुए छात्र संगठन आइसा के द्वारा नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था कर एक छोटी सी पहल की गई है. ताकि कोरोना के खिलाफ इस जंग के बीच कोई परिवार भूखा ना रहे.
आइसा के निःशुल्क भोजन शिविर के लिए पांच सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है. जो निःशुल्क भोजन कैंप चला रहा है. कमेटी के सदस्य दीपक कुमार दीपक, सुरेंद्र कुमार, निलेश कुमार, पिंकेश कुमार, सुमित वर्मा सहित कई अन्य भी इस कार्य में सहोग दे रहे हैं.
बताया जाता है कि मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में आगजनी की घटना के बाद आइसा के द्वारा पीडित परिवारों के बीच तत्काल भोजन का वितरित किया गया था. उधर सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि लॉकडाउन के बीच शहर सहित मानसी, चौथम सहित जिले के कई प्रखंडों में भूख से व्याकुल परिवारों को भोजन मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. साथ ही साथ लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं. जिसमें परमानंदपुर के युवाओं का सहयोग मिल रहा है.