Breaking News
IMG 20200331 WA0005

लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे लोगों की फरियाद पर विधायक ने किया पहल




लाइव खगड़िया :देश के विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन के कारण फंसेजिलासहित बिहार के लोगों की सुरक्षा, भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था को लेकर स्थानीय विधायक पूनम देवी य़ादव ने उन राज्यों के संबंधित जिले के डीएम को पत्र लिखा है.

IMG 20200326 WA0000IMG 20200330 WA0044




इस क्रम में विधायक ने तमिलऩाडू के तिरूपूर, महाराष्ट्र के बुलडाना, राजस्थान के आजमेर, गुजरात के अहमदाबाद के जिलाधिकारी को पत़्र लिखकर सूचित किया है कि संबिधित जिले में खगड़िया सहित प्रदेश के कई अन्य जिले के लोग काम कर रहे थे. इस बीच कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन होने से सभी कामगारों को अपना ऩौकरी खोना पड़ा और उनकी जमापूंजी भी खर्च हो गई. ऐसे में उन्हें वहां भूखे-प्यासे जैसे-तैसे रहना मजबूरी बन गई है. विधायक ने उन गरीब तबके के लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था करने का अनुरोध संबंधित जिलाधिकारी से किया है. विधायक ने पत्र में वहां फंसे व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर का भी उल्लेख किया है. ताकि स्थानीय प्रशासन को उनलोगों से संपर्क करने में सुविधा हो. पत्र की प्रति बिहार के मुख्य सचिव एव अन्य प्रदेश के संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित किया गया है.



मामले पर विधायक ने बताया है कि जिले के अलौली, खगड़िया, मानसी, चौथम, बेलदौर, गोगरी व परबत्ता प्रखण्ड सहित बिहार के लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा असाम आदि में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. इस बीच नोवेल कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से सहमें मजदूर उन प्रांतों से पैदल ही घर के लिए चल दिये. लेकिन आर्थिक तंगी के बीच ये लोग बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं. जिसकी सूचना इनलोगों ने उनके पटना स्थित कार्यालय से संपर्क कर दिया. जिसके उपरांत उनके द्वारा मामले पर पहल किया गया है.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!