Breaking News
IMG 20200329 WA0011

परबत्ता में बाहर से घर लौटे सैकड़ों लोगों को किया गया कोरोटाईन




लाइव खगड़़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : देश में कोरोना के बढते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन सतर्क व सजग है. इस क्रम में प्रशासन की अन्य राज्यों से पहुंचे लोगों के उपर पैनी नजर है.

IMG 20200326 WA0000




उधर जिले के परबत्ता प्रखंड प्रशासन ने अन्य प्रदेश से घर वापस पहुंचे लोगो को चिन्हित करने के कार्य में जुटी हुई है. रविवार की दोपहर मिली आंकड़े के अनुसार बैसा पंचायत में 2, बन्देहरा पंचायत में 4, भरसों पंचायत में 14, दरियापुर भेलवा पंचायत में 14, देवरी पंचायत में 16, गोविन्दपुर पंचायत में 3, जोरावरपुर पंचायत में 40, कवेला पंचायत में 36, खजरैठा पंचायत में 8, खीराडीह पंचायत में 5, कुल्हडिया पंचायत में 4, कोलवारा पंचायत में 21, लगार पंचायत में 59, माधवपुर पंचायत में 19, महद्दीपुर पंचायत में 0, परबत्ता पंचायत में 30, पीपरा लतीफ पंचायत में 40, रामपुर उर्फ रहिमपुर पंचायत में 20, सौढ़ उत्तरी पंचायत में 48, सौढ़ दक्षिण पंचायत में 25, सियादतपुर अगुवानी पंचायत में 11, तेमथा करारी पंचायत में 31 लोगों को चिन्हित किया गया है.

IMG 20200328 WA0000




साथ ही उनके घर पर कोरोना होम कोरोटाईन का पोस्टर चिपकाया गया है. परबत्ता प्रखंड के 22 पंचायतों के 449 घरों के बीच साबुन वितरण कर सदस्यों को 14 अप्रैल तक घर से बाहर नही निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. बहरहाल अन्य प्रदेश से घर पहुंचे लोगो के की संख्या बढ़ने की संभावनाओं से भी इंकार ऩहीं किया जा सकता है.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!