ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही सिपाही की मौत
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी निवासी सिपाही मोहन कुमार मधु की ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे भागलपुर जिले में पदस्थापित थे. घटना भागलपुर जिले के जीरोमाइल चौक पर शनिवार की देर रात घटित हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के जीरोमाइल चौक पर खड़ी पुलिस गश्ती वाहन को एक तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे पुलिस वाहन पर बैठे सिपाही मनोज कुमार मधु की घटनास्थल पर ही मौत गई. हादसे में पुलिस वाहन का चालक सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. जिसमें गंभीर रूप से घायल सिपाही अंजय कुमार को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक मनोज कुमार मधु की ट्रेनिंग सीटीएस नाथनगर में हुई थी. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वो बेगूसराय जिले के बछवाड़ा का निवासी बताया जाता है. इधर मामले को लेकर खगड़िया एसपी मीनू कुमारी ने भागलपुर एसएसपी से बात के उपरांत घटना की पुष्टि किया है.