लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश का हर नागरिक अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहा है. इस क्रम में लोग प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं. ताकि सरकार इस संकट से उबर सके.
इसी कड़ी में परबत्ता प्रखंड के बिशौनी निवासी व मतस्य विभाग के सेवानिवृत्त उप निदेशक विद्यापति झा व माधुरी झा के दामाद चन्द्रनाथ झा व पुत्री प्रिति झा ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच लाख की राशि डिजिटली ट्रांसफर किया है. चन्द्रनाथ झा मधुवनी जिले के बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत मौआही गांव निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर सिद्धी नाथ के पुत्र है. चन्द्रनाथ झा का मुम्बई में बिजनेस है.
चन्द्रनाथ झा की पहल की लोगों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है. जबकि अरिपन मैथिली नाट्य मंच पटना के महासचिव मनोज कुमार झा, रानी झा, विनोद झा, चंदा मिश्रा, यशनाथ झा, सुरेन्द्र यादव, सीमा झा, पुनम झा, आभा देवी, निधि ठाकुर, राजेश मिश्र. राजेश कुमार, नेहा वत्स, भवेश झा, सुशील दीक्षित धीरज जयसवाल, कुमुद झा, अजय मिश्र, कोमल सिंह, सलाउद्दीन, सुजीत कुमार, करूणा झा, सुनील झा, संजय मिश्रा, विनय ठाकुर, राहुल कुमार, कुमार अमितेश, विकास कुमार आदि ने इस कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform