Breaking News
IMG 20200325 WA0014

टॉप-3 : विज्ञान व कला में छात्रों का दबदबा, वाणिज्य में छात्राओं का जलवा




लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : बिहार बोर्ड ने इंटर के तीनों संकायो का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें जिलास्तर पर विज्ञान व कला संकाय में टॉप तीन में छात्रों का दबदबा रहा है. जबकि वाणिज्य संकाय में छात्राओं ने जलवा दिखाया है.

विज्ञान संकाय में किशोर कुमार और ब्रजनंदन कुमार संयुक्त रूप से जिला टॉपर बने हैं. दोनों ही अलौली के लक्ष्मी देवी माध्यमिक विद्यालय गाजीघाट शुंभा के छात्र हैं. जिन्होंने समान रूप से 468 अंक प्राप्त किया है. किशोर कुमार ने भौतिक विज्ञान में 94 प्रतिशत, रसायन विज्ञान व गणित में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जबकि ब्रजनंदन कुमार को भौतिक विज्ञान में 95 प्रतिशत, रसायन विज्ञान में 93 प्रतिशत व गणित में 97 प्रतिशत मार्क्स मिले है. विज्ञान संकाय में प्लस टू कोशी उच्च विद्यालय पनसलवा के छात्र प्रिंस भारती 456 अंक प्राप्त कर जिले के सेकंड टॉपर रहे हैं. उन्होंने भौतिकी में 90 प्रतिशत, रसायन में 94 व गणित में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जबकि डी.एन.आर.के. हाई स्कूल बसुआ कोयला के छात्र वरूण कुमार 450 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं.

IMG 20200326 WA0000

कला संकाय में प्लस टू एस बी हाई स्कूल सैदपुर के छात्र तहसीन रहमत 450 अंकों के साथ जिला टॉपर बने हैं. जबकि प्लस टू एस सी हाई स्कूल की छात्रा सीमा तजीन मीर 433 अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर रहे है. इसी तरह एम एस कॉलेज सोनीहार अलौली के छात्र प्रवेज आलम 430 अंक प्राप्त कर कला संकाय में जिले में टॉप 3 में जगह बनाई है.

जबकि वाणिज्य संकाय के टॉप 3 में जिले के छात्राओं का दबदबा रहा है. कोशी कॉलेज की छात्रा काजल वर्मा 447 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहीं हैं. जबकि जे एन के टी इंटर स्तरीय विद्यालय के खुशबू कुमारी 445 अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर बनीं है. इसी तरह प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सिमरन कुमारी 440 अंक प्राप्त कर वाणिज्य संकाय में जिले में टॉप 3 जगह बनाने में कामयाब रही हैं.

दूसरी तरफ जिले के परबत्ता प्रखंड के बन्देहरा निवासी डॉ श्रीकांत कुमार के पुत्र आशीष कुमार के साइंस में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई से 452 अंक प्राप्त करने की खबर है. जिससे उनके परिजनों के बीच हर्ष का माहौल है. जबकि साइंस में प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र प्रशांत कुमार ने 439, इंटर उच्च विद्यालय कन्हैयाचक के सोनाली राज ने 430 अंक, प्लस टू उच्च विद्यालय भरतखंड की छात्रा बॉबी प्रिय ने 424 अंक एवं उसी विद्यालय से सत्या कुमारी ने 377 अंक प्राप्त किया है और सफल छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर है.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!