Breaking News
IMG 20200321 WA0030

सफाई व कार्यालय कर्मियों के बीच सैनिटाइजर, साबुन व मास्क वितरित



लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर सभापति सीता कुमारी एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता के द्वारा नगर परिषद के सफाई व कार्यालय कर्मियों के बीच शनिवार को सैनिटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया. वहीं नगर सभापति ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद कार्यालय में कार्यलय कर्मी शिफ्ट के हिसाब से काम कर रहे हैं और कार्यलय में विशेष एतियात बरता जा रहा है. साथ ही उन्होंने आमलोगों से भी भीड़ से बचने और विशेष जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अपील किया. वहीं उन्होंने शहर के आम नागरिकों से भी सहयोग की गुजारिश की.

IMG 20200321 WA001020200205 014328




मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता दूत बताते हुए कहा कि स्वच्छता कर्मियों से आमलोगों को अपने आसपास स्वच्छ रखने की प्रेरणा भी मिलती है. इस अवसर पर नगर पार्षद रणवीर कुमार, नगर प्रबंधक राजीव झा, प्रधान सहायक सह लेखापाल जितेन्द्र कुमार, वरीय सहायक अमरनाथ झा, कनीय अभियंता रोशन कुमार, स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार यादव, विक्की कुमार, आशीष कुमार, सुजित कुमार, गंगाराम कुमार, राजु कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!