Breaking News

महिला छात्रावास की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग



लाइव खगड़िया : जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर महिला छात्रावास के 15 कट्ठा अतिक्रमित जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग किया है. साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्य एवं छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की दिशा में पहल करने की मांग किया है.




वहीं छात्र जाप नेता अश्वनी कुमार, रजनीश कुमार, गुलशन कुमार, प्रिंस कुमार ने बताया कि छात्रावास की जमीन को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया तो अगले माह 15 अप्रैल से जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा एक बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा. जो कि महाविद्यालय के जमीन को अतिक्रमण मुक्त होने के बाद ही समाप्त किया जायेगा.



Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!