Breaking News
IMG 20200319 WA0002

क्रिकेट टूर्नामेंट : मड़ैया को पराजित कर नयागांव ने जमाया कप पर कब्जा



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :जिले के परबत्ता प्रखंड के श्री कृष्ण इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव के मैदान में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को नयागांव बनाम मड़ैया के बीच खेला गया. जिसमें नयागांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाया. जबकि लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मड़ैया की टीम ने 19.3 ओवर में 185 रन पर ही आल आउट हो गयी. मड़ैया के तरफ से राहुल ने सार्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया. जबकि नयागांव टीम की तरफ से सुमिरन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 71 रन बनाकर नॉट आउट रहें और उन्हें ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं मैन ऑफ द सीरीज रिशु कुमार उर्फ बाबा को दिया गया.




20200205 014328

नयागांव टीम का नेतृत्व मिठू कुमार एवं मड़ैया टीम का नेतृत्व कप्तान अजहर कर रहे थे. मैच के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को शिल्ड भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया साहेब कुमार, अशोक सिंह, अर्जुन शर्मा, जोरावरपुर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र भगत, सरपंच पंकज साह सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे.


Check Also

IMG 20260129 WA0023

अगुवानी घाट पर खेलकूद का रोमांच, कबड्डी में मोकामा व बीहट, तो रग्बी में खगड़िया की टीम रही विजेता

अगुवानी घाट पर खेलकूद का रोमांच, कबड्डी में मोकामा व बीहट, तो रग्बी में खगड़िया की टीम रही विजेता

error: Content is protected !!