कोरोना वायरस को लेकर ABVP ने चलाया जागरूकता अभियान
लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ‘स्टूडेंट फाॅर सेवा’ (SFS) की टीम के साथ बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया. इस क्रम में SFS के प्रांत संयोजक भरत सिंह जोशी और ABVP के जिला संयोजक कुमार शानु व समाजसेवी नितिन कुमार चुन्नू के नेतृत्व में टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही लोगों के बीच ‘मास्क’, ‘डिटोल साबुन’ और ‘हेंड सैनिटाइज़र’ का वितरण किया और उन्हें सुरक्षित रखने की सलाह दी.
जागरूकता अभियान के दौरान कोरोना के प्रारंभिक लक्ष्ण व बचाव के बारे में लोगों को पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गई. साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई. इस क्रम में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी संबंधित पर्चे भी वितरित किया गया.
जागरूकता अभियान के दौरान भरत सिंह जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस अबतक विश्व के 74 देशों में लगभग सात हज़ार लोगों की जान ली है. इसके संक्रमण से सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी आदि के लक्ष्ण दिखाई देते है. वहीं नितिन कुमार चुन्नू ने सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेने पर बल दिया. साथ ही उन्होंने खांसने के दौरान साफ रुमाल का उपयोग करने व विदेश से लौटे लोगों से मिलने पर सावधानी बरतने का सुझाव दिया. जबकि कुमार शानु ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने व घबराने की जरूरत नहीं बल्कि इससे सावधान रहने की जरूरत है. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के डीवाईसी सहित परिषद के विभाग प्रमुख पप्पू पांडे, अनिमेष आनंद, कन्हैया कुमार, मास्टर सुमित, पवन कुमार, प्रीतम कुमार, भुवन कुमार, ऋषि कुमार आदि उपस्थित थे.