Breaking News
IMG 20200315 WA0012

भगवान का घर भी महफूज नहीं, मंदिर से लाखों के गहने ले उड़े चोर



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में सक्रिय चोरों का गिरोह इस कदर निडर हो गये हैं कि अब उन्हें भगवान से भी डर नहीं लगता और वे भगवान के घर को भी निशाना बनाने लगे है. ताजा मामला जिले के गोगरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां के प्रसिद्ध लाल दुर्गा मंदिर से शनिवार की रात चोरों ने लाखों रुपये का जेवरात उड़ा ले गये हैं. रविवार की सुबह घटना की जानकारी तब मिली जब मंदिर के पूजारी वहां पूजा करने पहुंचे. जिसके उपरांत देखते ही देखते खबर क्षेत्र में फैल गई और मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.

IMG 20200315 WA0011

वहीं स्थानीय लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे कि चोर मंदिर के गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए होंगे. बताया जाता है कि चोरों ने प्रतिमा पर लगे सोने का एक टिका, तीन नथ, एक नथिया, दस टिकली, दो जोड़ा चांदी का पायल, दो जोड़ा बिछिया, 25 नाग वाला झांप, एक अंगूठी पर हाथ साफ कर गये हैं.

20200205 014328




घटना की सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही घटना को लेकर मंदिर के पुजारी नागेन्द्र पोद्दार के पुत्र मोहन पोद्दार ने गोगरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. गोगरी के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस चोरों की पहचान में जुट गई है. जबकि स्थानीय लोग क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है.


Check Also

IMG 20260127 181856

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

error: Content is protected !!