Breaking News
IMG 20200313 WA0023

दियारा क्षेत्र के विकास के लिए भी हमेशा करती रही सार्थक प्रयास : विधायक




लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (ग्रामीण कार्य विभाग) के अंतर्गत 74 लाख 12 हजार की लागत से जिले के सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत में मथार पंचायत भवन से मथार पूर्वी टोला तक पक्की सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा किया गया.

20200205 014328




मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि दियारा इलाके के लोगों के आशा व आकांक्षाओं के अनुरूप उन्होंने हमेशा सार्थक प्रयास किया है और इसका ही परिणाम है कि मथार दियारा क्षेत्र में मथार सामुदायिक भवन से कारूमंडल टोला तक, मथार पंचायत भवन से पश्चिमी मथार तक, मथार से बरखण्डी टोला तक एवं रहीमपुर एन एच 31 से एकनियां दियारा तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका हैं और इन सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा. वहीं विधायक ने नन्हकू मंडल टोला व दुर्गापुर स्थित मृत गंगा धार पर पुल निर्माण कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही पुल का पहुंच पथ भी बनेगा और दियारा वासियों का वर्षों का सपना अब सकार होगा.




सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया पति सह पूर्व मुखिया पृथ्वीराज उर्फ बल्लो यादव ने किया. जबकि मंच संचालन मथार के पूर्व सरपंच शिवनन्दन प्रसाद यादव के द्वारा किया गया. मौके पर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष साम्बवीर यादव, ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ नरेश कुमार, सहायक अभियंता विजय कुमार, मनीष कुमार यादव, कुन्दन कुमार यादव, अशोक सम्राट, सरपंच राम प्रसाद यादव, पूर्व सरपंच साधूशरण यादव, अशोक यादव, अरूण यादव, संजीव यादव,, कृष्णदेव यादव, वकिल तांती, रविन्द्र पासवान, शिवन साह, पप्पू यादव गोंगी, डॉ परमानंद मंडल, सच्चिदानन्द यादव, भिखारी यादव, वार्ड सदस्य पाण्डव यादव, विजय यादव, छोटेलाल चौधरी, विपीन यादव, गोपाल यादव, भोला यादव, शम्भु सिंह आदि उपस्थित थे.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!