Breaking News
IMG 20200312 WA0005

क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जेएनकेटी स्टेडियम सजधज कर तैयार



लाइव खगड़िया : शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित होने वाले शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं मो. जावेद मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों का पूर्व नगर सभापति सह क्रिकेट मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा गुरुवार को जायजा लिया गया. वहीं खेल मैदान में घास लगाने का कार्य पूर्ण होने के उपरांत घास के मैदान में पूरी तरह फैल जाने एवं स्टेडियम का रंग-रोगन के कार्य पर आयोजन समिति के अध्यक्ष ने संतोष व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने पबेलियम के मरम्मति एवं सौन्दर्यकरण कार्य, लाईटिंग की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि स्टेडियम हर तरफ से चकाचक दिखने लगा है.




20200205 014328

वहीं मनोहर कुमार यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से जिला में राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ था. जबकि इस प्रतियोगिता के आयोजन से क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल है. साथ ही उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के अनुरोध पर खिलाडियों को दो बार पांच लाख का कीट दिये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि नगर परिषद के द्वारा 29 लाख रुपए से स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया है. मौके पर आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद मो जावेद अली ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेगी. जिसमें धनबाद, रांची, पटना, भागलपुर, मुज्जफरपुर, कोशी एकादश आदि जैसी टीम शामिल है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!