Breaking News
IMG 20200309 WA0001

महिला का शव लेकर परिजन पहुंचे थाने, मुआवजे की मांग



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद आक्रोशित लोग शव के साथ रविवार को परबत्ता थाना पहुंचे और मुआवजे की म़ाग किया. गौरतलब है कि कुल्हड़िया निवासी नरेश की पत्नी सुनैना कुमारी की मौत सड़क हादसा के उपरांत इलाज के दौरान शनिवार को बेगूसराय में हो गया था. बताया जाता है कि 6 मार्च को सुनैना देवी परबत्ता बाजार से लौटने के दौरान उदयपुर गांव के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. जिन्हें जख्मी हालत में स्थानीय लोगों के द्वारा परबत्ता अस्पताल मे भर्ती कराया था. जहां से प्राथमिक उपचार बाद उन्हें खगडिय़ा रेफर कर दिया गया. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई.




20200210 152622

जिसके उपरांत रविवार को मृतक के परिजन महिला का शव लेकर परबत्ता थाना पहुंचे और मुआवजा की मांग पुलिस प्रशासन से करने लगे. बताया जात है कि सुनैना कुमारी के पति बाहर रहते हैं और वे बैंक से रूपए निकासी के लिए गईं थीं. इसी दौरान वे हादसे का शिकार बन गई. मृतिका अपने पीछे 5 पुत्री छोड़ गई है. बहरहाल परबत्ता के थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा है कि परिजनों के शिकायत पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मामले की जानकारी स्थानीय सीओ को दे दी गई है.



Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!