Breaking News

चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद,तीन युवकों को भी किया गया गिरफ्तार


लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना की पुलिस को चोरी की चार बाइक बरामद करने में सफलता मिली है. साथ ही तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है.




गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पहचान जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मोहराघाट बिंद टोली निवासी 24 वर्षीय छोटू उर्फ रविशंकर साह के रूप में हुई है. दूसरा भी उसी गांव के 21 वर्षीय मिथुन कुमार बताया जाता है. जबकि तीसरे की पहचान सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 26 वर्षीय अजित कुमार राय के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है.


Check Also

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

error: Content is protected !!