Breaking News
IMG 20190514 WA0001
मीनू कुमारी, एसपी (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर,एसपी द्वारा साइबर सेल यूनिट टीम गठित



लाइव खगड़िया : पर्व -त्योहार के अवसर पर अमूमन ऐसा देखा जाता है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. इस क्रम में असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी खास समुदाय की भावना को तस्वीरों या मैसेज के माध्यम से ठेस पहुंचने की कोशिश की जाती है. जबकि शेयर किया गया तस्वीर या मैसेज झूठा होता है या फिर कहीं अन्य जगहों की पुरानी घटनाओं से संबंधित होता है. होली के त्योहार के मौके पर सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नजर होगी और इसके लिए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने साइबर सेल यूनिट टीम का गठन कर दिया है. जो जिले के सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी. टीम का नेतृत्व सदर अंचल पुलिस निरीक्षक सह तकनीकी सेल के प्रभारी बासुकीनाथ झा (मो.नंबर 9546464242) करेंगे. जबकि टीम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी सेल के रविशंकर भारती (मो. नं. 7541869812), सीसीएमयू ऑपरेटर देवन साह (मो. नंबर 9430001602), रामचन्द्र कुमार (मो. नंबर 9931169817) व रामचन्द्र शर्मा (मो. नंबर 8340406263) को शामिल किया गया है.




20200210 152622

वहीं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर किसी खास समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने वाले तस्वीर या पोस्ट की सूचना साइबर सेल यूनिट टीम के सदस्यों के नंबर पर भेंजे. ताकि उनपर त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही एसपी ने जिले के सभी थाना व ओपी अध्यक्षों सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सदर व गोगरी पुलिस निरीक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने और ऐसी किसी भी सूचना को वरीय पदाधिकारी के पास फॉरवर्ड करने का निर्देश दिया है.



Check Also

IMG 20260103 152114

डिजिटल लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ : WJAI के सात वर्षों का गौरवशाली सफर

डिजिटल लोकतंत्र की सशक्त आवाज़ : WJAI के सात वर्षों का गौरवशाली सफर

error: Content is protected !!