Breaking News

युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक के परिजनों के बीच मचा कोहराम



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के महिनाथ नगर  पंचायत के गोंगी गांव में बदमाशों ने 16 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब युवक अपने गांव से पूरब कुरिया बहियार में शौच करने निकला था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने युवक के सीने में गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक गोंगी गांव निवासी राजकुमार यादव का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है.




घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है और उनके सगे-संबंधियों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों की मानें तो युवक को करीब 3:30 बजे गांव से पूरब कुरिया बहियार शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मामले की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना प्रभारी राजीव कुमार लाल दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.


Check Also

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

मनीष भी चुनावी राजनीति के माहिर खिलाड़ी, PK के रणनीति को टक्कर देंगे MK

error: Content is protected !!