खगड़िया जंक्शन : 100 फीट की उंचाई पर शान से लहराया स्मारकीय तिरंगा
लाइव खगड़िया : स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज शनिवार को खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर में 100 फीट की उंचाई पर आन-बान-शान से फहराया गया. वहीं 600 वर्गफुट के तिरंगा को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता सहित रेल के अन्य अधिकारी व आमलोगों ने सलामी दी. स्टील के 100 फीट उंचे खंभे पर फहराये गये 30 गुणा 20 फुट के तिरंगा में पॉलिस्टर और सूती मिक्स फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. जिसका वजन लगभग 14 किलो है. यह ध्वज 24 घंटे फहरता रहेगा और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी आरपीएफ की होगी.
इस अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह जिले के लोगों के लिए गर्व से भरा क्षण है. साथ ही उन्होंने बताया कि सोनपुर मंडल का चौथा रेलवे स्टेशन खगड़िया है, जहां आज राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया है. स्टेशन परिसर में तिरंगा लगने से स्थानीय लोगों सहित दूर-दराज से आने वाले यात्री राष्ट्रीय ध्वज को देख गौरवान्वित महसूस करेंगे. जबकि सांसद ने इस एतिहासिक कार्य के लिए रेल मंत्रालय, पूर्व मध्य रेल व सोनपुर मंडल के प्रति बधाई व्यक्त किया.
इस अवसर पर एडीआरएम अशोक कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक पी के सिन्हा, सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखर प्रसाद, मंडल अभियंता संजय कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, मंडल यांत्रिक अभियंता नीतिन कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार शर्मा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुबोध कुमार, खगड़िया आरपीएफ प्रभारी पंकज कुमार यादव आदि उपस्थित थे.