Breaking News

ट्रस्ट की बैठक में शिक्षण संस्थान खोलकर नि:शुल्क शिक्षा देने का प्रस्ताव पारित



लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही में शुक्रवार को जीएसटी इंटरनेशल ग्रुप नामक ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमेन रवि मेहता ने बताया कि जी एस टी इंटरनेशनल संस्था की स्थापना 28 फरवरी 2019 को गरीब व निःसहाय व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की सहायता देने के उद्देश्य से किया गया था.

मौके पर आयोजित बैठक में बताया गया कि गरीब व निःसहाय व्यक्तियों के बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षण संस्थान खोलकर नि:शुल्क शिक्षा दिया जायेगा व आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के बालिकाओं के विवाह हेतु हरसंभव सहायता दिया जायेगा. ताकि समाज में सभी व्यक्ति सम्मानपूर्वक गौरवपूर्ण जीवन जी सकें.




वहीं इस निर्णय को समीक्षा एवं संपुष्टि कर सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया. इस अवसर पर जन जागरूकता के लिए बाईक रैली भी निकाली गई. जो शहर से मानसी बाजार तक भ्रमण किया. जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मौके पर ट्रस्ट के सदस्य धुवेन्द्र मेहता, अजय सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ रमन कुमार, डॉ प्रेम कुमार, सुरज कुमार, मधुराज कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!