Breaking News

डीएम ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण



लाइव खगड़िया : जिले में नव पदस्थापित जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने मंगलवार को समाहरणालय संवर्ग के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने अभिलेखागार, विधि शाखा, निलाम पत्र, निर्वाचन, जिला पंचायती राज, आपूर्ति शाखा, आपदा शाखा, महिला हेल्प लाईन, भू अर्जन आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विभिन्न शाखाओं के संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को कार्यालय सुव्यवस्थित रखने सहित यत्र-तत्र पड़े हुए समानों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने साफ-सफाई पर बल दिया. वहीं डीएम ने पदाधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.




मौके पर अपर समाहर्त्ता शत्रुन्जय कुमार मिश्र, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, गोपनीय शाखा के प्रभारी चंदन कुमार, जनसम्पर्क के अभिजीत आनंद आदि मौजूद थे.



Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!