Breaking News

रूद्र महायज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश शोभा यात्रा



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता  प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणि टोला स्थित जगदंबा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पंचदिवसीय दिव्य रूद्रमहायज्ञ कोई लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. महायज्ञ 28 फरवरी तक चलेगा. महायज्ञ में कलश स्थापित के लिए शिरोमणी टोला के श्रद्धालुओं के द्वारा अगुवानी गंगा तट से जल भर कर पैदल यज्ञ स्थल पर पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्जनों मोटरसाइकिल, घोड़ा, ट्रैक्टर, फोर व्हीलर के साथ थे. कलश शोभायात्रा में शरीक श्रद्धालुओं के लिए कन्हैयाचक, गोढियासी आदि जगहों पर शरबत की भी व्यवस्था की गई थी.

शोभायात्रा में तकरीबन पांच सौ से अधिक महिलाएं एवं कुमारी कन्याएं  कलश में जल भरकर अगुवानी; सिराजपुर, रहीमपुर, परबत्ता हटिया होते हुए कन्हैयाचक, गोढियासी, नयागांव, सतखुट्टी के रास्ते शिरोमणी टोला के यज्ञ स्थल  पहुंचे. वहीं यज्ञाचार्य पंडित वेदमूर्ति श्री भालचंद्र बादल काशी (उ.प्र) तथा काशी के हीं अन्य वैदिक विद्वानों के द्वारा पूजन कार्य  प्रारंभ हुआ, यज्ञशाला में कुल पाँच आचार्य बैठे हैं जिसमें प्रधान आचार्य श्री रंजीत सिंह है. दुर्गा महोत्सव समिति नयागांव शिरोमणी टोला के सक्रिय सदस्य तथा स्थानीय राहुल कुमार,  मिथिलेश कुमार,  कपिलदेव कुंवर, मनोज राय, शंकर सिंह, राजेंद्र भगत, रामबोल आदि ग्रामीण विधि व्यवस्था में सुचारु रखने में व्यस्त दिखे.

यज्ञ कार्यक्रम
प्रथम दिन 24 फरवरी प्रायश्चित सविधिमंडप पूजन सम्पन्न हुआ.  द्वितीय रोज 25 फरवरी को मंडप पूजन एवं रुद्र हवन. तृतीय रोज 26 फरवरी को मंडप पूजन, रुद्रहवन एवं अन्नाधिवास, चतुर्थ रोज 27 फरवरी को शिखर स्थान, नगर भ्रमण (देवताओं का) एवं पंचम रोज 28 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 7 बजे से 8 बजकर 30 मिनट के बीच होगी. जिसमें कि सर्वप्रथम शिरोमणि ढाला स्थित श्री हनुमतलाल सरकार का प्राण प्रतिष्ठा होगा. तत्पश्चात अष्टभुजी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में स्थित शिवमंदिर में शिवलिंग स्थापित की जाएगी. आयोजन में प्रतिदिन संध्या 5 बजे से रात्रि के 8 बजे तक श्रद्धालुओं को आशीर्वचन काशी मठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामनरेशाचार्य जी देगें. वही 26 एवं 27 फरवरी को नामचीन संगीत कलाकार धीरज कांत अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देगे.


Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!