Breaking News
IMG 20200219 WA0010 1

छत्रपति शिवाजी महाराज की 390वीं जयंती पर निकली शोभा यात्रा



लाइव खगड़िया : सार्प शिव संगठन के द्वारा बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के 390वीं जयंती शहर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर के चित्रगुप्तनगर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक विजय कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह विष्णु देव प्रसाद सिंह, विनय पटेल, बबलू मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

IMG 20200219 WA0009

वहीं से झंडा दिखाकर मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली गई. जो कचहरी रोड होते हुए रेल ओवर ब्रिज क्रॉस कर राजेंद्र चौक, थाना रोड, मेन रोड, एसडीओ रोड, स्टेशन रोड का भ्रमण करते हुए दाननगर के पटेल पार्क पहुंचा. जहां भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

20200210 152622

उसके बाद शोभायात्रा पश्चिम केबिन पार करते हुए मथुरापुर मैदान पहुंचा और वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.




कार्यक्रम में भरत सिंह जोशी, प्रोफेसर ललन कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, रवि कुमार, सुधीर भैया, भीम सिंह, विवेक कुमार, ऋषि देव कुमार, प्रशांत कुमार, अमरजीत कुमार, कुमार सानू, कमल किशोर, राजीव कुमार सिंह, अर्जुन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रोहित कुमार फंटूश, दिनेश कुमार सिंह, टुनटुन कुमार, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, मणिकांत कुमार, कुंदन कुमार, नवीन कुमार, सुशील कुमार, शैलेश कुमार, रुपेश कुमार आदि शामिल हुए.


Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!