Breaking News
IMG 20200218 WA0032

नगर सभापति ने किया एक करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास




लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री नाली-गली शहरी पक्कीकरण निश्चय योजना, नल -जल योजना मद सहित अन्य मद से सोमवार को नगर भवन में वार्ड नं.13, 14, 15,16 एवं 25 में लगभग एक करोड़ की लागत से पीसीसी सड़क, नाला, टंकी एवं शोकता निर्माण का शिलान्यास नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, उपसभापति सुनील कुमार पटेल सहित सशक्त स्थायी समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

20200210 152622

शिलान्यास कार्यक्रम में संबोधित करते हुए नगर सभापति ने कहा कि लगभग एक करोड़ की लागत से नगर के पांच वार्डों में विभिन्न योजनाओं का आधारशिला रखा जा रहा है और नगर परिषद शहर के विकास के लिए कटिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में एक भी सड़क और गली कच्चा नहीं रहेगा.




मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, शिवराज यादव, सरोजनी देवी, मृदुला साहु, कमली देवी, रूपा कुमारी, विजय यादव, दीपक चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता, लीना श्रीवास्तव, लूसी खातून, बबीता देवी, पूर्व पार्षद पप्पू यादव, मो रुस्तम अली, रविशचंद्र सिन्हा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार, बबलू कुमार, राजेश कुमार, नितिन कुमार चुन्नू, हंसराज कुमार, कुंजबिहारी पासवान, किशोर दास, आमिर खान, नीरज कुमार, नवीन यादव मौजूद थे.


Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!