Breaking News

बैंक से रूपये निकाल लौट रहे युवक के उचक्के ने उड़ाये पचास हजार



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर बाजार के बघवा चौक स्थित बैंक ऑफ़ इण्डिया के समीप से शनिवार को एक युवक का पचास हजार रूपये लेकर उचक्के फरार हो गए. पीड़ित युवक छोटी मुश्कीपुर निवासी परमानन्द मंडल के पुत्र संजीत कुमार बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहा था. इसके पूर्व वो बैंक से रूपये निकासी कर 50 हजार अपनी जैकेट में तथा पचास हजार अपने ट्राउजर में दो अलग-अलग स्थानों पर रखा लिया था. जिसके उपरांत घर लौटने के क्रम में युवक जैसे ही बैंक से नीचे उतरा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान बघवा चौक के पास से युवक के जैकेट से पचास हजार रूपये निकाल कर उचक्के फरार हो गया.




घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीड़ित युवक के द्वारा गोगरी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही गोगरी थाना के एसआई नासिर खान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गये. गौरतलब है कि उचक्कों व झपटमार गिरोह के लिए बैंक ग्राहक साफ्ट टारगेट बन गये हैं और बीते पांच-छह महीनों में उचक्के व झपटमार गिरोह कई बैंक ग्राहकों को अपना निशाना बना चुके हैं.


Check Also

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

error: Content is protected !!