लाइव खगड़िया : जन-गण-मन यात्रा के क्रम में 19 फरवरी को खेल मैदान संसारपुर में आयोजित होनेवाले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार के जनसभा की तैयारियों को लेकर शनिवार को शहर के योगीन्द्र भवन में तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीपीआईएम के जिलामंत्री संजय कुमार ने किया. वहीं तैयारी समिति के संयोजक प्रभाशंकर सिंह ने बताया कि जनसभा को लेकर प्रचार-प्रसार अभियान जोरों से चलाई जा रही है. साथ ही लोगों के बीच जगह-जगह जाकर पर्चा बांटा जा रहा है और विभिन्न प्रमुख जगहों पर होल्डिंग भी लगाई जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रत्येक अंचल से एक-एक प्रचार गाड़ी निकाली जा रही है और जिला केंद्र से भी जगह-जगह प्रचार गाड़ी भेजने की तैयारी की जा रही है.
मौके पर जानकारी दी गई कि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष के जिला पहुंचने पर बड़ी संख्या छात्र एवं नौजवान द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर उनके काफिले को रिसीव करने की योजना बनाई गई है. कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जन संगठनों के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में शामिल होने की अपील की जायेगी.
बैठक में सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, रमेश चंद्र चौधरी, सीपीआईएम नेता सुरेंद्र महतो, भाकपा माले नेता अभय वर्मा, किरण देव यादव व सुभाष सिंह, रालोसपा नेता अमित कुमार मंटू व ई. धर्मेंद्र कुमार, जाप के जिलाध्यक्ष नंद यादव, कांग्रेस पार्टी के अरुण कुमार व रौशन चंद्रवंशी, डीवाईएफआई के रजनीश कुमार व अमरेश कुमार, एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार व अध्यक्ष अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

