अलौली, बेला व मानसी में ABVP द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलौली इकाई के द्वारा पुलवामा घटना की बरसी पर शुक्रवार को शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दिया गया. हरिपुर के मां दुर्गा मंदिर से निकाली गई कैंडल मार्च के दौरान तिरंगा लहराता रहा. साथ ही ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद वीर सपूत अमर रहे’ जैसे नारे गूंजता रहा.
मौके पर अभाविप के नगर मंत्री अनिमेष आनंद, उपाध्यक्ष जितेन्द्र (दुली जी), भाजपा जिला प्रवक्ता अंशु झा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय जी, हरिपुर मंडल के धीरज सिंह, गौतम सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री रजनीश कुमार, कार्यालय मंत्री आदित्य साह, कोषाध्यक्ष अभिजित कुमार, एसएफएस प्रमुख कुणाल साह, खेल प्रमुख सचिन कुमार, अक्षय सिंह आदि मौजूद थे.
उधर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मानसी में भी श्रद्धांजलि दिया गया. इस क्रम में मां भगवती मंदिर प्रांगण में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं परिषद के कार्यकर्ता ने वीर सैनिक के साहस, शौर्य एवं बलिदान को नमन किया. इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद कला मंच के गुलशन कुमार, गौरव कुमार, अमीषा कुमारी, अंशु कुमारी, पीहू आदि ने सैनिकों के साहस को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया.
मौके पर डॉ सलिल कुमार, भरत सिंह जोशी, नगर प्रमुख अमित कुमार पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नलिन सिंह, दीपक विद्यार्थी, मुकेश यादव, टुनटुन सिंह, शंकर राही, आनंद राही, कुंदन सिंह, अमर कौशिक, रोहित कुमार, रविश कुमार, मौसम, नुन्नु, सनोज शर्मा, रविन, सौरव आदि उपस्थित थे.
दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला इकाई द्वारा सर्वोदय महावीर +2 कॉलेज परिसर से कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया. वहीं दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम का नेतृत्व केशव सिंह ने किया. मौके पर हिमांशु केशरी, रिपुञ्जय कुमार झा, अनुज सिंह, राहुल पासवान, प्रीतम केसरी, अंकित कुमार, अरुण कुमार, अविनाश आदि मौजूद थे.