Breaking News
IMG 20200201 WA0012 1

शिक्षण संस्थान के लिए भूमि अधिग्रहण मामले को सदन में उठायेंगे विधायक



लाइव खगड़िया : विधायक पूनम देवी यादव जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थापना सहित नवोदय विद्यालय का अपना भवन निर्माण का मामला आगामी 24 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उठायेंगे. इस आशय की जानकारी विधायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया है.

20200210 152622

साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन के उपर जानबूझ कर शिक्षण संस्थानों के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में भ्रम की स्थिति बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला मुख्यालय और सदर अनुमंडल क्षेत्र में पर्याप्त भूखंड उपलब्ध रहने के बावजूद जिला प्रशासन सुदूर देहात में जमीन का निरीक्षण कर सरकार को गुमराह कर रही है.

वहीं विधायक ने कहा है कि जिला मुख्यालय के इर्द-गिर्द श्यामलाल ट्रस्ट, अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर, खगड़िया गौशाला सहित चुवालाल ट्रस्ट की सौ एकड़ जमीन उपलब्ध है. लेकिन शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए उक्त जमीन की बात जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही है. ऐसे में इस बाबत की जानकारी सरकार और विभाग के संज्ञान में उनके द्वारा दिया जा चुका हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि मामले को आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाया जाएगा.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!