Breaking News
IMG 20200209 WA0035

घुड़दौड़ प्रतियोगिता में माधवपुर के कटिमन सिंह ने सबको पीछे छोड़ा




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : माघी पूर्णिमा के अवसर पर सियादतपुर अगुवानी पंचायत के बिहार केशरी एवं मोती हजारी इंटर विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में रविवार को घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन परबत्ता के विधायक आर एन सिंह ने किया.




प्रतियोगिता में 50 से अधिक घुड़सवार ने अपना दम-खम दिखाया. प्रतियोगिता में माधवपुर के कटिमन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर बांका जिला के कोठिया गांव निवासी अभिमन्यु कुमार रहे. जबकि तीसरा स्थान माधवपुर के मनोज सिंह के नाम रहा.प्रतियोगिता के दौरान शानदार घुड़सवारी देखकर श्रोतागण ने जमकर तालियां बजाई.

20200205 015247

मौके पर स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को शिल्ड एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सियादतपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार , मुखिया संघ के परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, पूर्व प्रमुख अखिलेश सिंह, कल्लु सिंह, मणिभुषण राय, श्री निवास चौधरी, बंटू सिंह, ध्रुव कुमार शर्मा, बब्बू हजारी, मनोज चौधरी, विजय चौधरी, विधानचंद्र मिश्र आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!