Breaking News
IMG 20200207 WA0015

दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर, चालक-उपचालक की मौके पर ही मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर गुदरिया स्थान के पास शुक्रवार की अहले सुबह गुदरिया दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में चालक-उपचालक के मौत की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह करीब ढाई बजे सुबह की है. जिसमें बालू लदे ट्रक एवं रेलवे का समान लेकर आ रहे डीसीएम ट्रक की बीच आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना में रेलवे विभाग के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही ट्रक के एक उपचालक की भी मौके पर ही मौत हो गई.

20200205 015247




टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गये और घटना की सूचना पसराहा थाना के पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों में एक की पहचान सहरसा जिले के सपहा बैजनाथपुर निवासी कुन्दन साह के रूप में हुई है. जबकि दूसरा वैशाली के जितूपुर निवासी विजय सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार कुन्दन साह ट्रक का उपचालक था. जबकि विजय सिंह रेलवे कर्मचारी थे. जो रेलवे विभाग की गाड़ी लेकर बरौनी जा रहे थे.


Check Also

IMG 20260104 170922 1

पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पसराहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 754 लीटर कोडीन सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

error: Content is protected !!