पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद की स्मृति में T20 क्रिकेट मैच का आयोजन
लाइव खगड़िया : पूर्व विधायक दिवंगत रामबहादुर आजाद की स्मृति में आजाद सेवा ट्रस्ट के द्वारा सिंगर क्रिकेट एकेडमी के सहयोग से रविवार को एक दिवसीय T20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. कृषि बाजार समिति मैदान में खेले गये मैच का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक वाई एस प्रयासी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर के राजन, अलौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार रोशन,आईएमए के सचिव डॉक्टर प्रेम कुमार , डॉक्टर आरके वर्मा, डॉक्टर एस जेड रहमान, आजाद सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अशोक आजाद, प्रदुमन सिंह, ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप के जॉइंट सेक्रेटरी नवीन गोयनका, सेक्रेटरी उमाशंकर, सदस्य संजय जयसवाल एवं राजू गुप्ता, सेंगर क्रिकेट एकेडमी के निर्देशक दीपक कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
बीएसएसआरयू और आईएमए-आईडीए के बीच खेले गये मैच में बीएसएसआरयू की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आईएमए-आईडीए के समक्ष 168 रनों का लक्ष्य रखा. जबाब में खेलते हुए आईएएम-आईडीए की टीम 18 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 131 रन बना ही सकी. इस तरह बीएसएसआरयू की टीम 37 रनों से जीत दर्ज किया. मैन ऑफ द मैच 67 रनों का योगदान देने वाले अमरजीत कुमार को दिया गया. बेस्ट बॉलर का खिताब डॉक्टर कुमार दीपक एवं बेस्ट फील्डिंग व बल्लेबाज का खिताब डॉ राजन के नाम रहा.
विजेता टीम को डॉक्टर वाई.एस. प्रयासी के द्वारा ट्रॉफी दिया गया. जबकि उपविजेता टीम को आजाद सेवा ट्रस्ट के अशोक आजाद के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया. मैच के दौरान अंपायर की भूमिका विनोद झा व एम.के .यादव एवं स्कोरर की भूमिका लक्ष्मण ने निभाई. जबकि उद्घघोषक की जिम्मेदारी सुमित कुमार ”बाबा”, किशन कश्यप, रवि कुमार, मनवेद्र और राजीव राजवीर ने निभाई. मौके पर मोहित आर्यन, जयकान्त, राजू कुमार, नमनदीप सेंगर, जितेन्द्र, अभिषेक, अमित यादव, राजा एवं अजय, किशन, शुभम् आदि उपस्थित थे.