Breaking News
PhotoText 3

एक किसान के बेटे को मिली NEET PG परीक्षा में सफलता




लाइव खगड़िया : भले ही अपनी विकट भौगोलिक स्थिति के कारण खगड़िया को फरकिया कहा जाता रहा हो, लेकिन यहां की प्रतिभाएं देश-दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी खुशबू बिखेर रही है. इसी कड़ी में जिले के सदर प्रखंड के रसोंक पंचायत के एक किसान अनिल यादव एवं नीलम देवी के पुत्र डॉक्टर अभिनव कुमार का भी जुड़ गया है. उन्होंने ऑल इंडिया NEET PG में 5000 रैंक प्राप्त किया है. बताया जाता है अब वे पटना मेडिकल कॉलेज में एमडी मेडिसिन में एडमिशन ले सकेंगे. यह उनका मनपसंद कॉलेज भी है. उल्लेखनीय है कि डॉ अभिनव पिछले वर्ष बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी थी.




20200130 175601

इधर डॉ अभिनव की सफलता पर उनके परिवार के बीच खुशी का माहौल है. वहीं उसकी मामी डॉ इंदु कुमारी ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर किया. जबकि डॉ अभिनव अपनी सफलता को माता-पिता के अलावे मामा डॉक्टर आलोक कुमार भारती (असिस्टेंट प्रोफेसर आईजीएमएस) का आशीर्वाद एवं सहयोग मानते हैं. उधर डॉ अभिनव की सफलता पर उनके नाना प्रफुल्ल चंद्र घोष, डॉक्टर स्वामी विवेकानंद, इंजीनियर धर्मेंद्र, डॉक्टर सत्यम, डॉ अनुज कुमार, डा प्रीति कुमारी ने हर्ष व्यक्त किया है. जबकि डॉक्टर विवेकानंद ने कहा है कि जिले के इस लाल मे एक बड़े डॉक्टर बनने के सारे लक्षण मौजूद हैं एवं भविष्य में ये मेडिकल क्षेत्र में जिले का रोशन करेगा. बताया जाता है कि उनका भाई एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्ट इंजीनियर है.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!