30 सदस्यों ने दारोगा भर्ती परीक्षा में मारी बाजी,वाट्सएप ग्रुप रच गया इतिहास
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : छात्र व युवाओं पर सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को लेकर आये दिन चर्चाएं होते रहती है. लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि हर तस्वीर के दो पहलू होते हैं और यह इस पर निर्भर करता है कि चीजों को किस रूप में स्वीकार किया जाता है. यकीन मानें परिणाम भी बहुत हद तक इसी बात पर निर्भर करता है. जिले के दो युवाओं द्वारा संचालित एक शैक्षणिक वाट्स्एप ग्रुप के 30 सदस्यों ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के दारोगा, साजेंट और सहायक जेल अधीक्षक की संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इस बात को एक बार फिर सच साबित कर दिया है. फ्रेंड्स ऑफ अभिषेक शैक्षणिक व्हाट्सएप ग्रुप के 30 सदस्यों की सफलता चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल फ्रेंड्स ऑफ अभिषेक व्हाट्सएप शैक्षणिक ग्रुप का निर्माण लगभग 3 साल पहले जिले के गोगरी जमालपुर के दो युवा अभिषेक भारती एवं आरोहित कुमार ने की थी. अभिषेक भारती वर्तमान में बिहार सचिवालय में सहायक पद पर कार्यरत हैं. वे 63वीं बीपीएससी में चयनित हुए थे. जबकि आरोहित कुमार प्रशिक्षु शिक्षक हैं. दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सदुपयोग कमजोर छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने के उद्देश्य से ही किया था और वे इसमें सफल रहे.
वाट्सएप ग्रुप के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए ग्रुप एडमिन बताते हैं कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओ को निशुल्क: शिक्षा उपलब्ध कराना लक्ष्य था. खासकर वैसे छात्र-छात्राएं जो बढ़ती महंगाई के दौर में अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पटना,भागलपुर जैसे शहरों में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते थे. बताया जाता है कि सैकड़ो छात्र इस ग्रुप से जुड़कर अपने गांव में ही रहकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सरकारी नोकरी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं. ग्रुप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि ग्रुप के सदस्यों में केवल बिहार राज्य के छात्र-छात्राओं ही नही बल्कि विभिन्न राज्यों के छात्र जुड़े हुए हैं.
ग्रुप के संचालन एवं मार्गदर्शन में सरकारी उच्चसेवा में पदस्थापित सदस्य प्राणेश भारती (दरोगा CISF), जावेद अख्तर (दारोगा), विकास चौधरी( दारोगा CISF), मुरारी कुमार मेधावी (दारोगा ), टिंकू कुमार (सहायक प्रोफेसर), संजय कुमार (शिक्षक) का भी सक्रिय सहयोग रहता है. कहा जा रहा है कइ ग्रुप के निर्माण के बाद तीन वर्षो में सैकड़ों सदस्य छात्रों ने बीपीएससी, एसएससी, बिहार दरोगा, झारखंड दरोगा, उत्तरप्रदेश दरोगा, बिहार सिपाही, झारखंड सिपाही, उत्तरप्रदेश सिपाही रेलवे के विभिन्न पदों सहित नेट/जेआरफ, केंद्रीय एवं राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं.
बहरहाल बिहार दारोग़ा पद के संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में ग्रुप एडमिन आरोहित कुमार “भीम”, राजप्रकाश “राहुल”, नीलू भारती, पूजा कुमारी, पायल कुमारी, नीरज, धनवीर, गुलाब, आकाश , विभास दीपक, रघुवंश, प्रमोद, करण कृष्णन, सोनू, सोहेल, आरिफ, हिमांशु , नीरज, अमित, सुमित आदि की सफलता सोशल मीडिया के सार्थकता की एक नई कहानी रच चुका है.