Breaking News

सिग्मा T-20 मैत्री कप का फाइनल जीत कटिहार ने जमाया शील्ड पर कब्जा




लाइव खगड़िया : एस.सी.सी. सन्हौली के द्वारा कृषि बाजार समिति खेल मैदान में आयोजित अंतरजिला सिग्मा मैत्री कप 2020 के T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को भागलपुर और मुंगेर के बीच खेला गया. वहीं मुंगेर की टीम ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भागलपुर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का लक्ष्य दिया. जबाब में खेलते हुए मुंगेर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना ही  सकी. इस तरह 20 रनों से जीत दर्ज कर भागलपुर की टीम ने कप पर कब्जा कर लिया.

भागलपुर  टीम के ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुभव ने 68 रन, गौरव ने 26 रन एवं मंडिस ने 26 रनों का योगदान दिया. जबकि मुंगेर की टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए अविनाश ने 2 विकेट और  अमन, साजन व सुरज ने 1-1 विकेट लिया. इसी तरह मुंगेर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकुर ने 43 रन, प्रदीप ने 28 रन और हरे किशन ने 27 रनों योगदान दिया. जबकि भागलपुर  टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए रणधीर ने 4 विकेट, चंदन ने 2 विकेट एवं अनुभव, बिटू व नवीन ने 1-1 विकेट  लिया. फाइनल में मैन ऑफ द मैच हरफनमौला खिलाड़ी अनुभव को दिया गया. जबकि मैन आफ द सिरीज का खिताब नवीन के नाम रहा. उन्हें सुमित कुमार बाबा के द्वारा  सम्मानित किया गया. विजेता टीम कटिहार को मानस भारती स्कूल के निर्देशक अमितेश सिंह के द्वारा 10 हजार की राशि दी गई. जबकि उपविजेता टीम मुंगेर को मनीष कुमार सिंह के द्वारा 5 हजार नगद प्रदान किया गया. मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नितीश कुमार उपस्थित थे.




फाइनल मुकाबले में अम्पार की भूमिका विनोद झा व एम.के .यादव, स्कोरर के तौर पर वैभव विशाल, उद्घघोषक के रूम में सुमित कुमार, सनोज, रवि कुमार व विकास सहनी ने निभाई. मौके पर कोशी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य संजीव नंदन शर्मा, राम शरण ठाकुर, किशन कश्यव , मोहित आर्यन, जयकान्त, राजू कुमार, दीपक सेंगर, जितेन्द्र, अभिषेक, अमित यादव, राजा एवं अजय, किशन और शुभम् आदि उपस्थित थे.


Check Also

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

error: Content is protected !!