Breaking News

सेवानिवृत्त हुए DRDA के बड़ा बाबू को दी गई सम्मानपूर्वक विदाई




लाइव खगड़िया : डीआरडीए कार्यालय में विभाग के बड़ा बाबू सुखदेव महतो के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त रामनिरजन सिंह ने किया. मौके पर सुखदेव महतो को अंग वस्त्र भेंट कर एवं माला पहना कर ससम्मान विदाई दी गई.




वहीं संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह ने कहा कि सुखदेव महतो का व्यक्तित्व एक मृदुभाषी व सरल स्वभाव का रहा है. जिन्होंने अपनी सेवा काल में अपनी जिम्मेवारियो को बखूबी निभाया. साथ ही उनके सुखद जीवन की मंगलकामना की गई.

मौके पर डीआरडीए निदेशक वरीय उप समाहर्ता प्रमोद कुमार, बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष आचार्य  राकेश पासवान शास्त्री ने सुखदेव महतो को शुभकामना देते हुए कहा कि सेवा काल में अपने कर्तव्यों के प्रति उनकी निष्ठा व इमानदारी से सीख लिया जा सकता है.




इस अवसर पर स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक कुमारी मीरा, लेखापाल प्रेम कुमार मेहता, नाजीर रमेश प्रसाद गुप्ता, महावीर दास, वरीय लेखा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, सहायक अंकेक्षक अमन कुमार, गौतम कुमार मोदी, विपीन कुमार, महेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.


Check Also

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!