Breaking News
IMG 20200130 WA0050

CAA व NRC के विरोध में सत्याग्रह, निकला गया प्रतिवाद मार्च



लाइव खगड़िया : “देश को बांटने, नफरत फैलाने, इन्द्रधनुषी तहजीब को खत्म कर सांप्रदायिकता को बढाबा देने और धर्मनिरपेक्ष संविधान को खत्म करने वाली सीएए , एनपीआर, एनआरसी जैसे कानून के खिलाफ संघर्ष में गांधी जी के करो या मरो नारे को बुलंद करने की जरुरत है”. उक्त बातें भाकपा माले के जिला संयोजक सह फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने समाहरणालय के समक्ष आयोजित सत्याग्रह सभा की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही. वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, भूखमरी, बीमारी, असुरक्षा, अराजकता, अन्याय, अत्याचार जैसे ज्वलंत सवालों को दरकिनार कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

20200130 175601

वहीं मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार तथा एनसीपी के अध्यक्ष संजय सिंह , समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र घोष, राजद नेता सुजय यादव ने अपने-अपने संबोधन के दौरान मोदी व नीतीश सरकार पर मूलभूत समस्याओं को समाधान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तानाशाही कानून आमजनता पर लाद कर जनभावना एवं संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है.

मौके पर फरकिया मिशन के दितेश साह, भगत सिंह, छात्र नौजवान सभा के नयन यादव, किसान मजदूर सभा के धर्मेंद्र कुमार, अरविंद, अर्जुन, मनीष, रामदेव, पंकज, रामप्रसाद, विजय, शंकर, अमरजीत, कैलाश, लक्ष्मी, बिजली देवी, फूल देवी, रंजू देवी आदि उपस्थित थे.

IMG 20200131 WA0000

सत्याग्रह सभा के उपरांत समाहरणालय चौक से रेलवे जंक्शन परिसर तक प्रतिवाद मार्च भी निकाला गया. इस दौरान मोदी व नीतीश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!