Breaking News

कांग्रेस ने बापू के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया



लाइव खगड़िया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 72वीं पुण्यतिथि को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जिला काॅग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं काॅग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर बापू को नमन किया.




मौके पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा एवं हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को आपस में प्रेम और भाईचारे बनाये रखने का संदेश दिया. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए खुद को समर्पित करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज के युवा वर्ग को महात्मा गाँधी के संदेश को अपने आचरण में लाकर उनके पद चिन्हो पर चलना चाहिए. जबकि जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह उर्फ मुनमुन सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी विश्व के महापुरुष थे और आज देश को महात्मा गांधी के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने की जरूरत है. वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुजय कुमार ने महात्मा गांधी को सत्य और अहिंसा का पुजारी बताया.





मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिन्हा, बुद्धदेव प्रसाद यादव, ई. राजीव रंजन, जिला प्रवक्ता अरूण कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चन्द्रवंशी, नगर उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार राम, मनोज मिश्रा, मोहम्मद बाबर, दिनेशचन्द्र झा, सलीमउद्दीन, राक्की यादव, फुलचनद्र, नवीन यादव, प्रसन्नजीत आदि उपस्थित थे.


Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!