Breaking News
IMG 20200129 WA0030

बायो डीजल पंप के डीलरशिप के लिए काउंसिलिंग 1 फरवरी से





लाइव खगड़िया : सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने बायो डीजल पंप डीलरशिप के लिए एक बार फिर से कॉउंसलिंग की तिथि जारी किया है. कंपनी के मैनेजर सुशील सिन्हा ने बताया कि 1 से 8 फरवरी के बीच इस बार कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया है. जिसमें पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले भी शामिल हो सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुए कॉउंसलिंग में बड़ी संख्या में आवेदन को विभिन्न कारणों से रद्द किये जाने की वजह से कंपनी ने पुनः डीलरशिप के लिए कॉउंसलिंग की तिथि जारी की है.



20200130 175601

मौके पर उन्होंने पंप के लिए मानक की चर्चा करते हुए बताया कि एनएच 40 डीसमल और एसएच पर 20 डीसमल जमीन की जरूरत है. जबकि कॉउंसलिंग में भाग लेने वाले लोगों को पैन कार्ड, आधार कार्ड, जमीन का सभी कागजात, 6 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, चेक बुक लेकर आना है. साथ ही उन्होंने बताया कि खगड़िया में ही 15 लाख लीटर उत्पादन वाले प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू ही किया जाएगा. जिसके लिए भूमि पूजन की तैयारी चल रही है. वहीं उन्होंने बताया कि देश मे बढ़ रहे वायु प्रदूषण को दूर करने के लिए केंद्र सरकार बायो फ्यूल के व्ययसाय को बढ़ावा दे रही है और जिले में प्लांट खुलने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ऑनलाईन आवेदन करने के लिएwww.saritadiesel.com पर डीलरशिप वाला फार्म भर मैसेज वाले कॉलम में प्रपोज्ड लोकेशन का पता लिखने की बातें बताई गई.


Check Also

IMG 20231224 062440

मानसी प्रखंड के रिक्त पद पर होगा विकास मित्र का नियोजन

मानसी प्रखंड के रिक्त पद पर होगा विकास मित्र का नियोजन

error: Content is protected !!