
परबत्ता : CO की बड़ी कार्रवाई, तीन राजस्वकर्मी पर कुल 2.60 लाख का अर्थदंड
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : समय पर आवेदन का निष्पादन नही करने के मामले में परबत्ता के सीओ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन राजस्वकर्मी पर अर्थदंड लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार लोक सेवा अधिकार के तहत समय पर आवेदन का निष्पादन नही करने के कारण अंचलाधिकारी चंन्द्रशेखर सिंह ने राजस्व कर्मीयों पर अर्थदंड लगाकर दण्डित किया है. साथ हीं पत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर यह राशि कोषागार मे जमा करने के आदेश जारी किया है. वहीं कहा गया है कि तय समय के भीतर राशि जमा नहीं करने वाले कर्मियों के वेतन से राशि वसूली किया जायेगा.
दण्डित होने वाले कर्मचारियो में देवरी मौजा के मोहन कुमार पर 85 हजार, गोविंदपुर मौजा के सुबोध झा पर 50 हजार एवं सौढ़ मौजा के शैलेंद्र कुमार पर 1 लाख 25 हजार का अर्थदंड लगाया गया है. इन तीनों से कुल 2 लाख 60 हजार रुपये वसूली किया जाना है.
सीओ के अनुसार विगत दिनो आरटीपीएस के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में आवेदनों का त्वरित निष्पादन एवं एक्सपायर आवेदनों की संख्या को शून्य करने का निर्देश जारी किया गया था. बावजूद इसके मामले को इन कर्मियों ने अनदेखी किया. जिसके बाद आरटीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक अर्थदंड लगाया गया है. वहीं अंचलाधिकारी चंन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि लगातार आवेदनो को निष्पादन करने मे राजस्व कर्मीयो के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी. जिसकी आवेदनकर्ताओ के द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी. साथ ही उन्होंने बताया कि लगाये गये अर्थदंड की सूचना भूमि सुधार समाहर्ता गोगरी को दे दी गई है.