महिला से 1 लाख झपट फरार, शहर में उच्चकों का आतंक जारी
लाइव खगड़िया : शहर में उच्चकों द्वारा रूपये झपटकर उड़ा लेने की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है. भले ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लाख दावा कर रही हो, लेकिन माह दर माह झपटमार गिरोह घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश करते हुए नजर आ रहे हैं.
उच्चकों द्वारा रूपयों से भरा बैग झपटकर चंपत हो जाने का ताजा मामला जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर मुहल्ला निवासी विभा कुमारी बुधवार को कचहरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से रूपयों की निकासी कर अपने पति के साथ ई-रिक्शा से घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान रेल ओवर ब्रिज के समीप बाइक सवार उच्चका ई-रिक्शा पर बैठी महिला से रूपयों से भरा पर्स झपट कर फरार हो गया. बताया जाता है कि महिला पर्स में 1 लाख रूपये थे. बाइक पर दो उच्चके के सवार होने की बातें बताई जा रही है. बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढें
शहर में उच्चकों का आतंक, अलग-अलग घटनाओं में उड़ा ले गये ढाई लाख