शहर के मुख्य मार्ग व सार्वजनिक स्थलों की रविवार को भी होगी सफाई
लाइव खगड़िया : नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति की बैठक बुधवार को नगर परिषद के सभापति कक्ष में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता नगर सभापति सीता कुमारी ने किया. मौके पर शहर की साफ-सफाई की समीक्षा की गई एवं साफ-सफाई को और बेहतर करने के लिए कई निर्णय लिया गया. इस क्रम में रविवार को भी सामंजस बनाकर मुख्य सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कराने का निर्देश स्वच्छता निरीक्षक को दिया गया.
बैठक में 20 फीट से कम चौड़ाई वाले शहर के सभी क्षतिग्र्रस्त सड़क को मरम्मत कराने की स्वीकृति दी गई. जबकि 20 फीट से अधिक चौड़ाई वाले सड़क की मरम्मति व निर्माण कार्य के लिए पथ निर्माण विभाग से पत्राचार करने को कहा गया. वहीं बताया गया कि वेंडिग जोन निर्माण के लिए प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. मामले पर विभाग से सम्पर्क स्थापित कर प्रक्रिया में गति लाने की बात कही गई. ताकि फुटकर विक्रेताओं को व्यवस्थित कर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके. साथ ही शहर में ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाईट लगाने की प्रक्रिया मार्च से पूर्व कराने को निर्देशित किया गया.
बैठक में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य पूनम कुमारी, आफरीन बेगम, रणवीर कुमार, प्रधान सहायक सह लेखापाल जितेन्द्र कुमार, वरीय सहायक अमरनाथ झा आदि उपस्थित थे.