भारत बंद के दौरान अलौली में मार्ग अवरुद्ध कर किया गया प्रदर्शन
लाइव खगड़िया : विभिन्न राजनीतिक संगठनों के आह्वान पर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ आहूत बंद के दौरान बुधवार को अलौली में भाकपा माले, फरकिया मिशन, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शित किया. इस क्रम में अलौली के ब्लाँक पुल चौक पर मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी किया. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी जाम लग गया.
आंदोलन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव कर रहे थे. वहीं उन्होंने सीएए व एनपीआर को कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग किया. साथ उन्होंने मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने अलौली गढ पर पुल का निर्माण, डाकबंगला व पुस्तकालय का निर्माण, अलौली को अनुमंडल व शुंभा शहरबन्नी को प्रखंड बनाने, कचनाभित्ता में एम्स हाँस्पीटल बनाने आदि जैसे मांगों को भी रखा.
मौके पर प्रकाश, बिपिन, मनोज, राजेश, शत्रुध्न, जनार्दन, लालो, मिथलेश, बिपिन, कैलाश, उजागर, मुकेश, भोली, दीपक आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
