Breaking News
IMG 20200129 WA0022

भारत बंद के दौरान अलौली में मार्ग अवरुद्ध कर किया गया प्रदर्शन




लाइव खगड़िया : विभिन्न राजनीतिक संगठनों के आह्वान पर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ आहूत बंद के दौरान बुधवार को अलौली में भाकपा माले, फरकिया मिशन, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शित किया. इस क्रम में अलौली के ब्लाँक पुल चौक पर मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी किया. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी जाम लग गया.




आंदोलन का नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव कर रहे थे. वहीं उन्होंने सीएए व एनपीआर को कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग किया. साथ उन्होंने मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने अलौली गढ पर पुल का निर्माण, डाकबंगला व पुस्तकालय का निर्माण, अलौली को अनुमंडल व शुंभा शहरबन्नी को प्रखंड बनाने, कचनाभित्ता में एम्स हाँस्पीटल बनाने आदि जैसे मांगों को भी रखा.

20200102 182912

मौके पर प्रकाश, बिपिन, मनोज, राजेश, शत्रुध्न, जनार्दन, लालो, मिथलेश, बिपिन, कैलाश, उजागर, मुकेश, भोली, दीपक आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260108 WA0027

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!