Breaking News
IMG 20200128 WA0013

भाजपा की बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर दिया गया बल





लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को स्थानीय मां भवानी मैरिज हॉल में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरि भी उपस्थित थे. वहीं उन्होंने अपने संबोधन के दौरान संगठन के कार्यों पर विशेष बल दिया.




जबकि नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष से 30 जनवरी तक मंडल कार्यसमिति की सूची तैयार कर जमा करने की बातें कही. साथ ही उन्होंने कार्यसमिति में हर जाति व धर्म के लोगों को शामिल करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर संगठन को खड़ा कर पार्टी को मजबूत करना मंडल अध्यक्ष का दायित्व है. मौके पर उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून की चर्चा करते हुए कहा कि इस कानून पर विपक्ष भ्रम फैलाने का काम कर रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि नागरिकता संशोधन कानून हमारे पड़ोसी मुल्क से प्रताड़ित होकर आए वहां के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है.

IMG 20200128 WA001220200102 182912

बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, कंचन पटेल, रवीश चंद्र, अभय सिंह, सुरेश प्रसाद, जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य, रवि राज, जिला मंत्री जितेंद्र यादव, राजा कुमार, मनीष कुमार, अम्पु सिंह, सन्हौली मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, अश्वनी कुमार चौधरी, सुनील साह, गोपाल कृष्ण चौधरी, सुधीर कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, लाल दास, प्रमोद कुमार शर्मा, रोहित कुमार, उदय शर्मा, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!