Breaking News
IMG 20200128 WA0010

मड़ैया के बैसा से अवैध कारबाइन बरामद, एक की गिरफ्तारी





लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र से पुलिस को एक अवैध कारबाइन बरामद करने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता, मड़ैया व पसराहा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में अवैध कारबाइन बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

20200102 182912




गोगरी सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मंगलवार को परबत्ता थाना परिसर में मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मड़ैया ओपी क्षेत्र के बैसा गांव में ऑटोमेटिक कारवाइन होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मड़ैया ओपी प्रभारी रत्नेश रतन, पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन एवं शंभू राम के द्वारा बैसा में संयुक्तरूप से छापेमारी किया. जहां चन्द्रशेखर यादव के घर के पास के बथान से कारवाइन की बरामदगी हुई. साथ ही मौके से पुलिस ने चन्द्रशेखर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बताया गया कि मड़ैया ओपी प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.


Check Also

IMG 20260116 WA0010 Scaled

परबत्ता: मडैया-जमालपुर मार्ग पर ‘आयत फ्यूल सेंटर’ का उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

परबत्ता: मडैया-जमालपुर मार्ग पर 'आयत फ्यूल सेंटर' का उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

error: Content is protected !!