Breaking News

मड़ैया के बैसा से अवैध कारबाइन बरामद, एक की गिरफ्तारी





लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र से पुलिस को एक अवैध कारबाइन बरामद करने में सफलता मिली है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर  परबत्ता, मड़ैया व पसराहा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में अवैध कारबाइन बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.




गोगरी सर्किल इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मंगलवार को परबत्ता थाना परिसर में मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मड़ैया ओपी क्षेत्र के बैसा गांव में ऑटोमेटिक कारवाइन होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मड़ैया ओपी प्रभारी रत्नेश रतन, पसराहा थानाध्यक्ष प्रियरंजन एवं शंभू राम के द्वारा बैसा में संयुक्तरूप से छापेमारी किया. जहां चन्द्रशेखर यादव के घर के पास के बथान से कारवाइन की बरामदगी हुई. साथ ही मौके से पुलिस ने चन्द्रशेखर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बताया गया कि मड़ैया ओपी प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.


Check Also

जयंती पर याद किये गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बच्चों ने बनाई रंगोली

जयंती पर याद किये गए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बच्चों ने बनाई रंगोली

error: Content is protected !!