Breaking News
IMG 20200128 WA0001

29 जनवरी के भारत बंद को भाकपा माले का समर्थन, 30 को सत्याग्रह





लाइव खगड़िया : विभिन्न राजनीतिक संगठनों के आह्वान पर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ 29 जनवरी को आयोजित होने वाले भारत बंद को भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने समर्थन देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर जैसे कानून को रद्द करने, ईवीएम के द्वारा चुनाव बंद करने, मंहगाई व भ्रष्टाचार पर रोक लगाने एवं रोजगार, रोटी-कपड़ा-मकान सहित शिक्षा व चिकित्सा मुहैया कराने जैसे सवालों को लेकर भारत बंद के समर्थन में 29 जनवरी को भाकपा माले, फरकिया मिशन, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.

20200102 182912

वहीं उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को इस सभी सवालों को लेकर समाहरणालय के सामने सत्याग्रह किया जायेगा और संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ, ईवीएम हटाओ, मोदी हटाओ व देश बचाओ के नारे को बुलंद किया जायेगा.




मौके पर असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश साह, भगत सिंह, छात्र नौजवान सभा के नयन यादव, अभाकिमस के धर्मेन्द्र, भगत सिंह छात्र नौजवानों सभा के उपेन्द्र आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20250616 WA0023

गुजरात में काम कर रहे खगड़िया के एक मजदूर की मौत

गुजरात में काम कर रहे खगड़िया के एक मजदूर की मौत

error: Content is protected !!