Breaking News

मेगा फ्री कैंप में 36 मरीजों का हुआ मुफ्त में मोतियाबिंद ऑपरेशन





लाइव खगड़िया : जिले के शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के मेगा फ्री कैंप में नेत्र सर्जन डॉक्टर राजीव लाल के द्वारा 36 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया गया. वहीं नेत्र सहायक चिकित्सक कौशल किशोर सुमन, शिव शंकर चौरसिया एवं प्रशिक्षु नेत्र सहायक आनंद अनुराग, श्रुति रिमझिम आदि ने चिकित्सक को सहयोग प्रदान किया.




इस अवसर पर शहीद प्रभु नारायण अस्पताल एवं श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज पारा मेडिकल संस्थान के संरक्षक भूतपूर्व शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद यादव के द्वारा सभी मरीजों को कंबल भेंट किया गया.

गौरतलब है कि राजमाता माधुरी देवी की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 15 जनवरी से अस्पताल में मेगा फ्री मेडिकल कैंप चल रहा है. जो कि 15 फरवरी तक चलेगा. जिसमें मरीजो को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, हृदय की जांच, ईसीजी, शुगर की जांच इत्यादि मुफ्त किया जा रहा है. वहीं डॉक्टर विवेकानंद ने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी गरीब मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. मौके पर जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन 31 मार्च तक चलने की बातें कही गई.


Check Also

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

साइंस की सेकेंड जिला टॉपर साक्षी को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!